- 1 year ago
- Financial Emergency
Smarat Gaur Foundation विगत 3 महीने से मध्य प्रदेश के रायसेन शहर में फ्री कोचिंग चला रहा था कोचिंग के दौरान हमको पता चला कि जिस इलाक़े में हम कोचिंग पढ़ा रहे है वहाँ आने वाले ज़्यादातर बच्चे पहाड़ में बनी झोपड़ियों में रहते है और वह सिर्फ़ कोचिंग ही पढ़ रहे है स्कूल नहीं जा रहे है
क्योंकि वहाँ अच्छे स्कूल की कोई व्यवस्था नहीं है हाँ थोड़ी दूरी पर कुछ अच्छे स्कूल है जिसमें से एक स्कूल कॉन्वेंट है जिसकी फ़ीस और शिक्षा दोनों महँगी है
साथ ही पहाड़ी पर रहने वाले बच्चा वहाँ तक जा नहीं सकते और सबसे बड़ी समस्या लिमिटेड सीट है
अच्छे स्कूल में बच्चों का एडमिशन मेरिट के आधार पर होता है लेकिन कुछ बच्चों की उम्र ज़्यादा है और ग़रीबी के अभाव में वह पढ़ नहीं पाये तो मेरिट में आना नामुमकिन है इसलिए इस समस्या को हल करने के लिए हमने पहाड़ी से लगे हूए एक जगह को लेने का सोचा है यह जगह अभी आधि ही बनी है जिसको हम पूरा बनायेंगे एवं साथ ही साथ इस स्कूल में हम डिजिटल बोर्ड कंप्यूटर लैब के जैसी सुविधा रखेंगे
बच्चों की ड्रेस से लेके हर चीज मुफ़्त दी जायेगी एवं पढ़ाई के साथ संस्कृति की चेतना की और भी हमारा उद्देश्य रहेगा
बच्चों के माँ बाप मज़दूरी या दूसरे कामों में व्यस्त राहते है इसलिए उनकी घर में शिक्षा नहीं हो पाती हम स्कूल के बाद शाम में खेल क्रीड़ा एवं कोचिंग के माध्यम से उन्हें प्रशिक्षित करते रहेंगे ताकि वह किसी ग़लत राह ना जाके सही जगह अपना समय लगाये
माँ सरस्वती के मंदिर बनाने में हमारा सहयोग करे 🙏🏻